Western Times News

Gujarati News

अमेरिकी विदेश मंत्री पॉम्पियो – रक्षा मंत्री मार्क भारत के दौरे पर

Two Plus Two Dialogue: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो (US Secretary of State Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर (Defense Minister Mark Asper) आज भारत आ रहे हैं. दोनों देशों के नेता टू प्लस दू (2+2 discussion) चर्चा करेंगे. हाल के दिनों में भारत और अमेरिका (India America Relation) के रिश्ते काफी मजबूत हुए.

तभी, महज दो सालों में यह तीसरी बार भारत और अमेरिका ने नेता टू प्लस टू वार्ता कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) से अमेरिकी मंत्रियों का भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister of India S. Jaishankar) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से हो रही मुलाकात काफी खास मानी जा रही है.

बैठक में समुद्र में बढ़ती चीन की दखलअंदाजी, भारत-अमेरिका रिश्ते समेत कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दोनों देश के नेताओं के बीच बातचीत होगी. इसके अलावा भारत औऱ अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण सैन्य समझौता होगा. दोनों देश बेसिक एक्‍सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्‍पेशियल कोऑपरेशन पर हस्‍ताक्षर भी करेंगे. इससे पहले दोनों विदेशी मेहमानों को रायसीना हिल्स में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. अमेरिका के दोनों मंत्री प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.