Western Times News

Gujarati News

कश्मीर में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू

श्रीनगर, कश्मीर घाटी में कोविड-19 की तमाम एहतियातों के बीच 10वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार को शुरू हो गई। ‘जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन’ (जेकेबीओएसई) इनका आयोजन कर रहा है।  अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार स्कूल से जुड़ी कोई गतिविधि कश्मीर में शुरू की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के 74,465 और जम्मू के 32,000 छात्रों सहित कुल 1,06,465 छात्रों के परीक्षाएं देने की संभावना है। कुल 1145 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनमें से 814 घाटी और 331 जम्मू में है। अधिकारियों ने बताया कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए इस साल परीक्षा केन्द्रों की संख्या लगभग दोगुनी कर दी गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों ने सामाजिक दूरी को बनाए रखने के साथ ही मास्क लगाने और हाथों को ‘सैनिटाइज़’ करने जैसे नियमों को भी लागू किया है। सरकार ने वार्षिक परीक्षा के लिए 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम करने की घोषणा भी की है। (भाषा)


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.