Western Times News

Gujarati News

दोस्त बनकर कॉल किया, QRकोड भेजकर 60 हजार की ऑनलाइन ठगाई

जयपुर। जालसाज ने एक युवक को दोस्त बनकर कॉल किया और क्यूआर कोड भेजकर 60 हजार रूपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीडि़त ने इस संबंध में पीडि़त आर्मी नगर निवासी संदीप कुमार ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जांच-अधिकारी एसआई निधि ढाका ने बताया कि पीडि़त के पास 1 नवंबर की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक कॉल आया, उधर से बोल रहे व्यक्ति ने पीडि़त को उसका दोस्त बताया और एसबीआई बैंक का खाता नंबर पूछ कर कहा कि तुम्हारे खाते में कुछ रूपए जमा करवा रहा हूं।

इसके बाद जालसाज ने 4 रूपए पीडि़त के खाते में जमा करवाए और व्हाट्सअप पर तीन क्यूआर कोड भेजकर कहा कि इनको स्कैन कर लो, खाते में 60 हजार रूपए आ जाएंगे। पीडि़त झांसे में आ गया और क्यूआर कोड स्कैन कर लिए, इसके बाद उसके खाते से जालसाज की पेटीएम आईडी पर 20-20 हजार तीन बार में ट्रांसफर हो गए। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.