Western Times News

Gujarati News

डाक विभाग ने गैंगस्टरों पर स्टाम्प जारी करने संबंधी मीडिया की रिपोर्टों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया

मीडिया की रिपोर्टों में यह बताया गया है कि आरोपित अपराधियों- छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी पर कानपुर स्थित एक डाक घर ने ‘माई स्टाम्प’ बनाया है।

इस संबंध में नियम के अनुसार एक ग्राहक जन्मदिन, सेवानिवृति, अभिवादन आदि विशेष अवसरों पर स्वयं, परिवार/मित्रों और रिश्तेदारों आदि की फोटो का प्रिंट के रूप में ‘माई स्टाम्प’ प्राप्त कर सकता है। इसके लिए ग्राहक को एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करना होता है, जिसमें यह स्पष्ट लिखा होता है कि-

‘ग्राहक ऐसी किसी फोटो को जमा नहीं करेगा, जिससे कानून का उल्लंघन होता हो या समाज के किसी भी नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचता हो। इसके अलावा यह फोटो किसी तीसरे पक्ष, देश या इंडिया पोस्ट के हितों के विरोध में हो।

विशेष रूप से फोटो में निम्नलिखित शामिल नहीं होंगे या संकेत नहीं करेंगे या सुझाव देंगे- कुछ भी अवैध, आपत्तिजनक, अपमानजनक या अनैतिक, कुछ भी जो बेईमान हो, भ्रामक या राष्ट्रविरोधी, कोई धार्मिक या राजनीतिक सामाग्री।’

इस मामले में ग्राहक द्वारा उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन किया गया है। इसके अलावा आवेदन पत्र में भी जमा किए गए फोटो को लेकर ग्राहक द्वारा घोषणापत्र नहीं दिया गया। सभी संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को यह सलाह दी गई है कि वे निर्देशों का पालन करें, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.