Western Times News

Gujarati News

पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से गुजरने वाली  07 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार

पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से गुजरने वाली 07 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं का (एक-एक ट्रिप) विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद श्री दीपक कुमार झा के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1.   ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद – कोलकाता स्पेशल अहमदाबाद से एक ट्रिप दिनांक 26 मई 2021 बुधवार को तथा ट्रेन संख्या 09414 कोलकाता – अहमदाबाद स्पेशल कोलकाता से एक ट्रिप दिनांक 29 मई 2021 शनिवार को विस्तारित की गई है।

2.   ट्रेन संख्या 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल अहमदाबाद से एक ट्रिप दिनांक 30 मई 2021 रविवार को तथा ट्रेन संख्या 09454 समस्तीपुर – अहमदाबाद स्पेशल समस्तीपुर से एक ट्रिप दिनांक 02 जून 2021 बुधवार को विस्तारित की गई है।

3.  ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से एक ट्रिप दिनांक 23 मई 2021 रविवार को तथा ट्रेन संख्या 09468 दानापुर – अहमदाबाद स्पेशल दानापुर से एक ट्रिप दिनांक 25 मई 2021 मंगलवार को विस्तारित की गई है।

4.  ट्रेन संख्या 09501 ओखा – गुवाहाटी स्पेशल ओखा से एक ट्रिप दिनांक 21 मई 2021 शुक्रवार को तथा ट्रेन संख्या 09502 गुवाहाटी – ओखा स्पेशल गुवाहाटी से एक ट्रिप दिनांक 24 मई 2021 सोमवार को विस्तारित की गई है।

5.  ट्रेन संख्या 09521 राजकोट– समस्तीपुर स्पेशल राजकोट से एक ट्रिप दिनांक 26 मई 2021 बुधवार को तथा ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल समस्तीपुर से एक ट्रिप दिनांक 29 मई 2021 शनिवार को विस्तारित की गई है।

6.  ट्रेन संख्या 09429 अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर स्पेशल अहमदाबाद से एक ट्रिप दिनांक 17 मई 2021 सोमवार को तथा ट्रेन संख्या 09430 मुजफ्फरपुर – अहमदाबाद स्पेशल मुजफ्फरपुर से एक ट्रिप दिनांक 18 मई 2021 मंगलवार को विस्तारित की गई है।

7.  ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से एक ट्रिप दिनांक 20 मई 2021 गुरुवार को तथा ट्रेन संख्या 09436 दानापुर – अहमदाबाद स्पेशल दानापुर से एक ट्रिप दिनांक 22 मई 2021 शनिवार को विस्तारित की गई है।

यात्रीगण ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

ट्रेन संख्या 09429 की बुकिंग 14 मई 2021 से, ट्रेन संख्या 09435 व 09501 की बुकिंग 15 मई 2021 से तथा 09413, 09453, 09467 व 09521 की बुकिंग 16 मई 2021 से सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों पर तथा आई आर सी टी सी वेबसाइट से को प्रारंभ होगा।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.