Western Times News

Gujarati News

अहमदाबाद होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें विस्तारित

Files Photo

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 05560/05559 अहमदाबाद–दरभंगा–अहमदाबाद, ट्रेनसं 09451/09452 गांधीधाम–भागलपुर–गांधीधाम, ट्रेन संख्या 04322/04321 भुज-बरेली–भुज, ट्रेन संख्या 04312/4311 भुज-बरेली-भुज तथा ट्रेन नं 05046/05045 ओखा – गोरखपुर- ओखा स्पेशल (विशेष किराये के साथ) ट्रेन सेवाओं को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार इन ट्रेनों के परिचालन समय तथा मार्ग में परिवर्तन किए गए है । जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 05560/05559 अहमदाबाद – दरभंगा – अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद -दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल08 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक प्रति (शुक्रवार) को अहमदाबाद से 20.50 बजे चलकर 21.52 बजे आणंद पहुंचकर तीसरे दिन प्रातः08:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा – अहमदाबाद स्पेशल 06 जनवरी से 27 जनवरी 2021प्रति (बुधवार) को दरभंगा से 16:47बजे चलकर तीसरे दिन 07:15 बजेअहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेनआणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, सागर, दामोह, कटनी मुरवारा, सतना, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, मंडुवाड़ीह, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुरतथा समस्तीपुर स्टेशनो पर रुकेगी।इस ट्रेन में सभी सामान्य श्रेणी के रिजर्व कोच रहेंगे।

ट्रेन सं 09451/09452 गांधीधाम – भागलपुर – गांधीधाम (साप्ताहिक )
ट्रेन सं 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 01 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तकप्रति शुक्रवार को गांधीधाम से 17.40 बजे रवाना होगी एवं तीसरे दिन 20.15 बजे भागलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 04 जनवरी से 1 फरवरी2021 प्रति सोमवार को भागलपुर से 05:00बजे रवाना होगी

एवं तीसरे दिन प्रातः 08.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाद, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सागौली, बापुदाम मोतिहारी,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

2.ट्रेन संख्या 04322/ 04321 भुज – बरेली – भुज फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन संख्या 04322 भुज – बरेली स्पेशल 02 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक प्रति सोमवार, गुरुवार, शनिवार तथा रविवार को 18:05 बजे भुज से चलकर दूसरे दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04321 बरेली – भुज स्पेशल 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को प्रातः 06:35 बजे बरेली से चलकर दूसरे दिन 08:50 बजे भुज पहुंचेगी।

मार्ग में है ट्रेन दोनों दिशाओं में गांधीधाम, सामाखियाली, भिलड़ी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोरजगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पाटौदीरोड, गढ़ी हरसारू, गुडगांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुवा, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं मिलक स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 04321 भुज – बरेली मालाखेड़ा स्टेशन पर रुकेगी।

3.ट्रेन संख्या 04312/ 4311 भुज – बरेली – भुज फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन संख्या 04312 भुज – बरेली स्पेशल 1 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक प्रति मंगलवार,बुधवार तथा शुक्रवार को दोपहर 15.50 बजे भुज से चलकर अगले दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी।  वापसी में ट्रेन संख्या 04311 बरेली – भुज स्पेशल 2जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 06:35 बजे बरेली से चलकर अगले दिन 11.00 बजे भुज पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गांधीधाम, सामाखियाली, धांगध्रा, विरमगाम, आमली रोड, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोरजगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पाटोदीरोड, गढ़ी हरसारू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर तथा मिलक स्टेशनों पर रुकेगी।ट्रेन संख्या 04311 भुज – बरेली मालाखेड़ा स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन नं 05046/05045 ओखा – गोरखपुर – ओखा स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन सं. 05046 ओखा-गोरखपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को ओखा से रात में 21.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को शाम 19.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 28 मार्च 2021 तक विस्तारित की गई है। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 05045 गोरखपुर-ओखा विशेष ट्रेन गोरखपुर से प्रत्‍येक गुरुवार को प्रातः 04.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को प्रातः 03.55 बजे ओखा पहुँचेगी।

यह ट्रेन 25 मार्च 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेन्‍द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, आणंद जं., छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाहजहाँपुर, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुगावली, बीना, झाँसी, ग्‍वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, टुंडला जं., इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा तथा बस्‍ती स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।ट्रेन नंबर 05560तथा 09451 की बुकिंग01 जनवरी 2021 तथाट्रेन सं.05046 की बुकिंग02 जनवरी 2021से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो होगी।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.