Western Times News

Gujarati News

बैंक खाते में जमा 125 करोड़ की रकम निकालने की कोशिश कर रहे दो जालसाज गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी के बैंक खाते में जमा 125 करोड़ की रकम निकालने की कोशिश कर रहे थे. ये दोनों जालसाज लखनऊ और दिल्ली के रहने वाले हैं. यूपी एसटीएफ अब इस जालसाजी मामले में बैंककर्मियों की लिप्तता की भी जांच कर रही है.

यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह की टीम ने दोनों जालसाजों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स के नाम अमरनाथ गुप्ता और अनिल गोयल हैं.

यह दोनों रुपए निकालने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन यूपी एसटीएफ ने बैंक के बड़े अफसरों की सजगता की वजह से इस जालसाजी का पर्दाफाश कर दिया. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि, इस गिरोह से चैंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. बता दें, यूपी सरकार ने एसटीएफ को उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर होने की जांच करने को कहा था. यूपी एसटीएफ ने दिल्ली और लखनऊ में मंगलवार को छापेमारी की. जहां से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया.

दोनों उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी के बैंक खाते में जमा 125 करोड़ की रकम को दिल्ली के दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर निकालने का प्रयास कर रहे थे


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.